उदयपुर । सेना भर्ती के लिए उदयपुर आए युवक सुमेरपुर, पाली निवासी श्रवण सिंह पुत्र नर सिंह राजपुरोहित की बुधवार सुबह फतहसागर में डूबने से मौत हो गई। श्रवण सिंह के दोस्तों ने उसका हाथ पकड़कर बचाने की कोशिश की लेकिन श्रवण दोस्तों का हाथ नहीं पकड़ पाया और वह पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर छोटू हेला के जरिए शव को बाहर निकलवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। एसआई इंदु ने बताया कि श्रवण सिंह राजपुरोहित उसके चार दोस्तों के साथ सेना भर्ती के लिए मंगलवार को उदयपुर आया था। बुधवार सुबह उसकी दौड़ हुई जिसमें वह फेल हो गया। खेलगांव से श्रवण दोस्तों के साथ फतहसागर गया और नहाने के लिए सोचा। पांचों युवकों में सिर्फ एक दोस्त को ही तैरना आता था। जो तैरना जानता था वो पानी में उतरकर नहाने लगा जबकि बाकी चारों युवक सीढिय़ों पर नहा रहे थे। इस दौरान श्रवण सिंह का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा। अन्य दोस्तों ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन श्रवण गहराई में समा गया। सूचना पर पुलिस और गोताखोर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला। दोस्तों ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन के उदयपुर आने के बाद पोस्टमार्टम हुआ।
क्षेत्र वासियों ने कहा कि 21 मई को भी एक युवक की डूबने से मौत हुई थी। वह भी सेना भर्ती के लिए आया था। बाहर के युवकों को फतहसागर की गहराई का अंदाजा नहीं होता है और वे पानी में उतर जाते हैं। उन्होंने मांग की है कि जब तक यहां भर्ती चल रही है, दो-तीन पॉइंट्स, जहां से लोग नहाने के लिए पानी में उतरते हैं, वहां होमगार्ड्स तैनात कर दिए जाएं और किसी को भी नहाने नहीं दिया जाए। पिछले कुछ माह में फतहसागर में डूबने से मौत के कई मामले सामने चुफतहसागर में डूबने से मौत के कई मामले सामने चुके हैं। हर बार मांग की जाती है कि यहां गार्ड की तैनाती हो पर प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
No comments:
Post a Comment