साथुनी पुरोहितान गांव में ठाकुरजी मंदिर का प्रथम पाटोत्सव बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर सेवा समिति के सचिव पदमसिंह साथुनी ने बताया कि आसोतरा ब्रह्माधाम गादीपति श्री तुलछाराम जी महाराज बालोतरा कबीर आश्रम के महंत श्री निर्मलदास जी महाराज के सान्निध्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान थोब,सिमरखिया,मांडपुरा,बागावास,खनोडा,तिरसिंगड़ी सोढ़ा,तिरसिंगड़ी चौहान सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सुबह पंडित किशनलाल दवे जुगल दवे के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुख-समृद्धि को लेकर यज्ञ में आहुतियां दी गई। वहीं रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में भजन कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान महंत श्री निर्मलदास जी महाराज के सानिध्य में ग्रामीणों द्वारा आगामी पाटोत्सव महोत्सव में प्रसादी की बोली लगाई गई।
लाभार्थी बजरंगसिंह पुत्र मूलसिंह खेतसिंह,नारायणसिंह राजपुरोहित के द्वारा प्रसादी की बोली ली गई। शांति यज्ञ की बोली भैरूसिंह पुत्र विरधसिंह ने ली। वहीं प्रतिदिन बारहमातस प्रसाद की बोली रेवतसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपुरोहित,गाय के चारा पक्षियों के दाना के लिए लालसिंह,पदमसिंह पुत्र पुरखसिंह राजपुरोहित द्वारा लाभ लिया गया। इस बायतु विधायक कैलाश चौधरी,सरपंच मीमो कंवर,समाजसेवी श्रवणसिंह सिमरिया,किसान मोर्चा के गजेंद्र करणोत,पूर्व सरपंच मोहनसिंह तिरसिंगड़ी,सोहन सिंह भाटी के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
इस दौरान बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने ग्रामीणों ने रूबरू होकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल को क्रमोन्नत करने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की। जिस पर विधायक चौधरी ने शीघ्र मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया तथा गांव के मुख्य गेट पर प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा की
No comments:
Post a Comment