जयपुर शहर में वल्र्ड ट्रेड पार्क दैनिक भास्कर संस्करण सौजन्य मैराथन मे गोरधन राजपुरोहित चौथा स्थान पाप्त किया मेडल से सम्मानित
मकराना ।जयपुर शहर में वल्र्ड ट्रेड पार्क दैनिक भास्कर के सौजन्य से रविवार को आयोजित जयपुर मैराथन में मकराना तहसील के रतनपुरा गांव निवासी 17 वर्षीय बालक गोरधन राजपुरोहित पुत्र रघुनाथ राजपुरोहित ने चौथा स्थान प्राप्त किया। आयोजकों ने गोरधन को मैडल, प्रशस्ति पत्र के साथ दस हजार की नकद राशि भेंट की। वह बोरावड़ के रामराना सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 11वीं कला वर्ग का छात्र है। मंगलवार को रतनपुरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने गोरधन का स्वागत किया और जुलूस भी निकाला गया। गोरधन ने बताया कि जयपुर मैराथन में प्रथम केन्या का नागरिक रहा था जबकि द्वितीय नाइजीरिया एवं तृतीय सेना का एक जवान रहा था। वह इससे पहले पुष्कर मैराथन एवं पिंकसिटी मैराथन में भी भाग ले चुका है। सभी में गोरधन चौथे स्थान पर ही रहा है।
मकराना ।जयपुर शहर में वल्र्ड ट्रेड पार्क दैनिक भास्कर के सौजन्य से रविवार को आयोजित जयपुर मैराथन में मकराना तहसील के रतनपुरा गांव निवासी 17 वर्षीय बालक गोरधन राजपुरोहित पुत्र रघुनाथ राजपुरोहित ने चौथा स्थान प्राप्त किया। आयोजकों ने गोरधन को मैडल, प्रशस्ति पत्र के साथ दस हजार की नकद राशि भेंट की। वह बोरावड़ के रामराना सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 11वीं कला वर्ग का छात्र है। मंगलवार को रतनपुरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने गोरधन का स्वागत किया और जुलूस भी निकाला गया। गोरधन ने बताया कि जयपुर मैराथन में प्रथम केन्या का नागरिक रहा था जबकि द्वितीय नाइजीरिया एवं तृतीय सेना का एक जवान रहा था। वह इससे पहले पुष्कर मैराथन एवं पिंकसिटी मैराथन में भी भाग ले चुका है। सभी में गोरधन चौथे स्थान पर ही रहा है।
No comments:
Post a Comment