बालोतरा ।गौरक्षा कमांडो फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित 11 माह बाद मध्य प्रदेश हरदा कारागृह से बाहर आने के बाद पहली बार बालोतरा आवगमन पर कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर स्वागत किया गया।
गौ कमांडो फोर्स के मीडिया प्रभारी कानसिंह पीलवा ने बताया कि रैली शहर के मुख्य रास्तों से होते हुए अन्नपूर्णा गौशाला पर समापन किया गया। गौशाला में गौतम गहलोत द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपुरोहित को गुड़ से तुलदान करवाया गया। इसके बाद गौ कमांडो फोर्स राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एस टाइगर राजपुरोहित ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निरंतर गौ सेवा में अपना अमूल्य समय देते रहने समाज देश में गौ सेवा के लिए लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पाली जिला प्रभारी नरेशसिंह, सुरत उपाध्यक्ष राजुसिंह, रानी देशापुरा से हुक्माराम, शिव सेना जिला प्रमुख जबरसिंह सोढ़ा, बजरंग दल जिला सह संयोजक भवानीसिंह राजपुरोहित, शैलेंद्रसिंह जसोल, नरेश, प्रवीण, ललित, गजेंद्र, अनिल बोराणा, गणपत, विक्रमसिंह सहित अन्य हिन्दू सगंठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment