जोधपुर ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत मेल नर्स मदनसिंह राजपुरोहित ने 1000 किलोमीटर तक साइकिल चला लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। आमजन में सड़क नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर राजपुरोहित ने उदयपुर के शास्त्री सर्किल से दिल्ली राजघाट तक करीब 111 घंटे तक 1000 किलोमीटर साइकिल चलाकर यात्रा की।
मेलनर्स राजपुरोहित ने बताया कि यात्रा के माध्यम से लोगों में संदेश दिया कि यातायात नियमों का पालन कर साइकिल सवार भी सुरक्षित हाइवे पर 1000 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुबह 3.15 बजे उदयपुर के शास्त्री सर्किल से अपनी यात्रा शुरु की जिसमें उदयपुर से देसूरी, पाली, जोधपुर, बिलाड़ा, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, शाहपुरा, बहरोड़, गुड़गांव होते हुए दिल्ली के राजघाट तक की यात्रा की। यात्रा में कुल 111 घंटे का समय लगा, जिसमें 40 घंटे मदन सिंह राजपुरोहित ने विश्राम (14 घंटे में जोधपुर, 4 घंटे में ब्यावर, 18 घंटे जयपुर 4 घंटे में बहरोड़ का रास्ता तय किया।
यातायात पुलिस 5 को निकालेगी साइकिल रैली : स्वास्थ्यऔर सड़क जागरूकता अभियान के तहत 5 फरवरी को सुबह 7 बजे यातायात पुलिस जोधपुर की ओर से साइकिल रैली निकाली जाएगी। रैली बरकतुल्लाह खां स्टेडियम, से सोजतीगेट, पावटा, सर्किट हाउस, भाटिया चौराहा, पांचबत्ती चौराहा, शहीद स्मारक, जेडीए, नेहरुपार्क, मेडिकल कॉलेज चौराहा, जलजोग चौराहा होते हुए वापिस बरकतुल्लाह खां स्टेडियम आकर विसर्जित होगी।
मेलनर्स राजपुरोहित ने बताया कि यात्रा के माध्यम से लोगों में संदेश दिया कि यातायात नियमों का पालन कर साइकिल सवार भी सुरक्षित हाइवे पर 1000 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुबह 3.15 बजे उदयपुर के शास्त्री सर्किल से अपनी यात्रा शुरु की जिसमें उदयपुर से देसूरी, पाली, जोधपुर, बिलाड़ा, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, शाहपुरा, बहरोड़, गुड़गांव होते हुए दिल्ली के राजघाट तक की यात्रा की। यात्रा में कुल 111 घंटे का समय लगा, जिसमें 40 घंटे मदन सिंह राजपुरोहित ने विश्राम (14 घंटे में जोधपुर, 4 घंटे में ब्यावर, 18 घंटे जयपुर 4 घंटे में बहरोड़ का रास्ता तय किया।
यातायात पुलिस 5 को निकालेगी साइकिल रैली : स्वास्थ्यऔर सड़क जागरूकता अभियान के तहत 5 फरवरी को सुबह 7 बजे यातायात पुलिस जोधपुर की ओर से साइकिल रैली निकाली जाएगी। रैली बरकतुल्लाह खां स्टेडियम, से सोजतीगेट, पावटा, सर्किट हाउस, भाटिया चौराहा, पांचबत्ती चौराहा, शहीद स्मारक, जेडीए, नेहरुपार्क, मेडिकल कॉलेज चौराहा, जलजोग चौराहा होते हुए वापिस बरकतुल्लाह खां स्टेडियम आकर विसर्जित होगी।
No comments:
Post a Comment