बाड़मेर । थार कला, संगीत और लोकरंग संस्कृति के साथ साथ थार के युवा अब अपने कदम हर क्षेत्र में बढ़ाने लगे है। ऐसे ही फोटोग्राफी के क्षेत्र में भी बाड़मेर के एक युवा के बढ़े कदम इन दिनों जयपुर के जवाहर कला केंद्र में बाड़मेर का नाम शान से ऊंचा करते नजर आ रहे हैं। जयपुर में आयोजित पांचवी जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब फोटो प्रदर्शनी में विश्व के 500 फोटोग्राफरों की 1500 प्रविष्टियों में बाड़मेर के रामसर निवासी रविराज राजपुरोहित की फोटो का चयन किया गया है
आप देख रहे है राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ सोशल मिडिया नेटवर्क जुड़े रहिये और लाईक करे फेसबुक पेज और पाये लेटेस्ट राजपुरोहित समाज की न्यूज़।
आप देख रहे है राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ सोशल मिडिया नेटवर्क जुड़े रहिये और लाईक करे फेसबुक पेज और पाये लेटेस्ट राजपुरोहित समाज की न्यूज़।
No comments:
Post a Comment