सिरोही । रॉयल राजस्थान पब्लिक स्कूल में त्रि-दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2016 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि दलपत राजपुरोहित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का विद्यालय के चेयरमेन दीपक पाठक प्रिंसिपल मीनाक्षी कदम की ओर से मोमेंटो प्रदान कर किया गया। खेल प्रतियोगिता की शुरूआत मुख्य अतिथि दलपत राजपुरोहित ने मशाल जलाकर चारों हाऊस के द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी देकर की गई।
दलपत राजपुरोहित ने जीवन में खेल के महत्व को बताते हुए खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा का भी होना अनिवार्य है। प्रिंसिपल मीनाक्षी कदम ने विद्यार्थियों की 400 मीटर रेस को हरी झंड़ी देकर खेल की शुरूआत की। कक्षा आठवीं, नवीं दसवीं के छात्र वर्ग की रनिंग 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान नीरज कुमार, द्वितीय स्थान रोशन तृतीय स्थान प्रिंस रावल ने प्राप्त किया। कक्षा पांचवीं, छठी सातवीं के छात्र वर्ग की 400 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान प्रतिक राजपुरोहित, विक्रम सिंह, राज कुमार जानवी कर्दम, द्वितीय स्थान पवन सोलंकी, कृष्णपाल सिंह, सलोनी राणा, हृदय कुमार ने प्राप्त किया।
आप देख रहे है राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ सोशल मिडिया नेटवर्क ।
कक्षा आठवीं, नवीं दसवीं के छात्र वर्ग में गोला फैंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कपिल बोहरा, द्वितीय स्थान सुमित सिंह देवड़ा तृतीय स्थान प्रिंस रावल ने प्राप्त किया। सेक रेस में प्रथम स्थान अभिषेक यादव, द्वितीय स्थान राजकुमार तृतीय स्थान पार्थ पटेल ने प्राप्त किया। प्री-प्रायमरी के छात्र वर्ग में पोटेटो रेस में प्रथम स्थान यशपाल, द्वितीय स्थान मोहम्मद रजा तृतीय स्थान मानिती कोठारी ने प्राप्त किया। फ्रॉग रेस में प्रथम स्थान विक्रम सिंह, द्वितीय स्थान शिवम चौहान तृतीय स्थान कुसुम सैनी ने प्राप्त किया। साथ ही खेल के दौरान सभी विद्यार्थियों में भरपूर उत्साह नजर आया।
No comments:
Post a Comment