भूटान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सार्दुल क्लब से दल कोच शक्तिसिंह राजपुरोहित और वीरेंद्रकुमार योगी के नेतृत्व में रवाना हुआ।
बालिका वर्ग में मनीषा बिश्नोई, निशा सोनी, जेस्मिन आर्य, बालक वर्ग में रोहिताश, हीरालाल, करन पुरी, सक्षम योगी आदि
भूटान के लिए ट्रेन से रवाना हुए। भूटान के फ्यूनशीलोंग शहर में 22 से 25 दिसंबर तक प्रतियोगिताएं होंगी।
भूटान के लिए ट्रेन से रवाना हुए। भूटान के फ्यूनशीलोंग शहर में 22 से 25 दिसंबर तक प्रतियोगिताएं होंगी।
No comments:
Post a Comment