Search This Blog

Monday, 22 March 2021

पाली में मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपहरण मामले की CBI जांच की सिफारिश,का जानें क्या है पूरा मामला??

पाली में मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपहरण मामले की CBI जांच की सिफारिश, जानें क्या है पूरा मामला?

राजस्थान सरकार ने पाली जिले के मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपहरण मामले की CBI जांच की सिफारिश कर दी है. शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वीकृति मिलने के बाद राज्य के गृह विभाग ने केंद्र सरकार को सिफारिशी चिट्ठी भेज दी है.

गहलोत सरकार ने पाली अपहरण कांड की जांच CBI से कराने की सिफारिश की है

जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने पाली जिले के मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपहरण मामले (Manohar Rajpurohit Netra kidnapping case) की सीबीआई जांच (CBI investigation) की सिफारिश कर दी है. राज्य सरकार ने अपहरण मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वीकृति मिलने के बाद राज्य के गृह विभाग ने केंद्र सरकार को सिफारिशी चिट्ठी भेज दी है.

पाली जिले के सुमेरपुर निकटवर्ती नेतरा गांव निवासी 16 वर्षीय मनोहर राजपुरोहित 23 नवंबर 2016 को फालना के कोचिंग क्लास गया था. उस के बाद वापस घर नहीं लौटा. अज्ञात लोगों द्वारा मनोहर राजपुरोहित का अपहरण कर लिया. जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट पुलिस थाना फालना में दर्ज हैं. अपहरणकर्ताओं द्वारा कई बार फिरौती के लिए पत्र भी घर भेजे गए. पीड़ित परिवार अपहरणकर्ताओं की ओर से बताए गए स्थान पर 25 लाख रूपए लेकर गए लेकिन वहा पर कोई नहीं मिला.

इस घटना को 4 वर्ष से अधिक समय हो चुका है और मनोहर तीन बहनों का इकलौता भाई है. इस मामले में परिवार और सामाजिक संगठनों ने जिला कलेक्टर से भी सम्पर्क किया, लेकिन उन्हें वहां पर भी निराशा हाथ लगी. सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश स्तर पर ज्ञापन दिए. तब भाजपा सरकार द्वारा सीआईडी जांच दी गई थी। लेकिन उस बात को 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी राजस्थान पुलिस एवं सीआईडी मनोहर राजपुरोहित का पता लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही.

प्रदेशभर से उठी थी सीबीआई जांच मांग

No comments:

Post a Comment