बीकानेर। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने व समाजिक सरोकारों को जन जन की मुहिम बनाने के लिए युवा समाज सेवी यूथ वर्ल्ड के प्रमुख भैरु सिंह मनणा सरवड़ी को ब्राजील के आईटीएमयूटी संस्थान कोनिपा काउंसिल द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवता सम्मान से सम्मानित किया गया ।
संस्थान की वाइस चांसलर डॉ. प्रो. दीप्ति आर भदौरिया ने बताया की राजपुरोहित को उनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये गए विभिन्न उत्क्रष्ट कार्यो है तु यह सम्मान दिया गया है , गौरतलब है की राजपुरोहित पर्यावरण सरक्षण , गौ सेवा , शराब बंदी आंदोलन , पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्र में सक्रिय है और लगातार कार्य कर रहे है वही राजपुरोहित द्वारा अब तक कई राष्ट्रीय स्तर के आयोजन भी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा चुके है ।
इस अवसर पर भारत सरकार के बाल एवं श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शिशुपाल सिंह निम्बाडा , विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महा सचिव गोपाल जोशी , यूथ वर्ल्ड की निदेशक मधु माया सिंह , राष्ट्रपति अवार्डी राजेन्द्र कपूर दिल्ली , वीसीसीआई के बीकानेर अध्यक्ष चार्टेट एकाउंटेट सुदेश शर्मा , सहित सभी ने दी बधाई और भैरु सिंह राजपुरोहित ने डॉ दीप्ति भदौरिया सहित संस्थान का आभार व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment