मीराबाई पर चार भाषाओं में बनेगी फिल्म,चित्तौड़ में होगी शुटिंग शोध कथा वरिष्ठ साहित्यकार देव किशन राजपुरोहित
चित्तौड़गढ़
भक्त शिरोमणि मीराबाई के जीवन पर चार भाषाओं में फिल्म बन रही है। इसकी शूटिंग चित्तौड़गढ़ में भी होगी। फिल्म में गीत चित्तौड़गढ़ प्रख्यात कवि अब्दुल जब्बार ने लिखे हैं। मीराबाई का तथ्यात्मक जीवन चरित्र का राजस्थानी, गुजराती, हिंदी व अंग्रेजी में फिल्म के जरिए दिखाया जाएगा। युक्ति फिल्म प्रोडक्शन मुंबई के बैनरतले फिल्म निर्माण अगले माह शुरू हाेगा। निर्माता रामानुज भटट व निर्देशक फिल्मकार सुरेश मुदगल महाराणा प्रताप व गुलजार निर्मित फिल्म मीरां के सहायक निर्देशक रह चुके हैं। कथा शोध वरिष्ठ साहित्यकार देवकिशन राजपुरोहित का है। गीत लेखन में हरीश माधव आचार्य का भी सहयोग रहा। फिल्म में मीरा के पारंपरिक भजनों को गायिका सरिता जोशी आवाज देंगी। संगीत चंद्रप्रकाश रागवानी का होगा। पटकथा एवं संवाद बीके व्यास सागर ने लिखे। शूटिंग मेड़ता, मोकलपुर, पुष्कर, चित्तौड़गढ़ एवं द्वारिका में भी होगी। इसमें रंगमंच कलाकारों को भी मौका मिलेगा।
No comments:
Post a Comment