Search This Blog

Wednesday, 15 March 2017

बाड़मेर से पर्यावरण प्रेमी नरपत सिंह राजपुरोहित द्वारा शुरू पक्षी परिंडा अभियान पहुंचा पुष्कर, बांधे परिंडे

बाड़मेर । बाड़मेर से शुरू हुआ परिंडा बांधो अभियान मंगलवार को अजमेर के पुष्कर पहुंच गया। वहां सांगसिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मूक बंधिर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधे। पर्यावरण प्रेमी नरपत सिंह राजपुरोहित की ओर से शुरू किए गए। इस अभियान के तहत ये अभियान अब अजमेर के पुष्कर पहुंच चुका है। जहां सभी ने पेड़ों के साथ अन्य बगानो एव विश्राम गृह   स्थानों पर परिंडे बांधे और लोगों से भी अपने घर और आसपास परिंडे लगाने बांधने को प्रेरित एव अपील कि गई।

No comments:

Post a Comment