Search This Blog

Friday, 6 January 2017

खेतेश्वर युवा सेवा संघ का चार दिवसीय संस्कार शिविर शुरू

अखिल विश्व खेतेश्वर युवा सेवा संघ की और से बड़ली  स्तिथ खेतेश्वर विद्यापीठ में चार दिवसीय संस्कार शिविर का उद्घाटन हुआ । वेदांताचार्य ध्यानाराम जी महाराज ने कहा की समाज में वैदिक रीती-निति की पुनर्स्थापना एवं युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की महती आवश्यकता है । उन्होंने कहा की समाज और राष्ट्र के विकास में युवाओ की भागीदारी तभी सुनिश्चित हो सकती है जबकि युवा पीढ़ी नशे से दूर हो और उसमे राष्ट्रीयता की भावना का विकास हो । संघ युवाओ के सर्वागीण विकास के लिए समय समय पर  विशेष कार्यक्रम चलाएगा । शिविर प्रभारी महेंद्र सिंह तिंवरी ने बताया की शिविर में 500 युवा भाग ले रहे है। जिनमे योग,प्राणायाम,नियमित दिनचर्या,ब्राम्हण धर्म आचार विचार व व्यवहार की शिक्षा दी जायेगी ।

जुड़े रहिये राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ से और लाईक करे राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ फेसबुक पेज।

No comments:

Post a Comment