Search This Blog

Monday, 26 December 2016

शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक राजपुरोहित ने किया खेल का शुभारंभ

24 दिसम्बर-जालोर ।कस्बे के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरजी गांव  के खेल मैदान में शनिवार से शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने प्रथम बॉल पर शॉट लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिला महामंत्री ओटरमल परमार, भाजपा जिला महामंत्री छगनसिंह राजपुरोहित, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल, विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड आहोर दीपाराम सेन, ललित रांकावत, दुर्गेश राजपुरोहित, लकमाराम देवासी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। प्रतियोगिता के आयोजक खेल प्रेमियों की ओर से अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक राजपुरोहित ने कहा कि खेल खेलने से हमें अनुशासन की सीख मिलती है। वहीं विधायक ने विद्यालय में क्रिकेट कीट देने की घोषणा की। पहला मैच मीणा स्टार इलेवन बलाना एवं जय कोलावली क्रिकेट क्लब छीपरवाड़ा के बीच खेला गया। जिसमें बलाना की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के पहले मैच में राजकमल मीणा मैन ऑफ मैच रहा। दूसरे मैच में अगवरी ने रामराज्य क्रिकेट क्लब हरजी को हराया।

No comments:

Post a Comment