Search This Blog

Thursday, 25 March 2021

मनोहर राजपुरोहित अपहरण CBI जांच की सिफारिश करने पर अलग-अलग जिलों से राजपुरोहित समाज के डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री निवास पर मिलकर मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत का आभार व्यक्त किया

पाली जिले के मनोहर राजपुरोहित अपहरण प्रकरण में सीबीआई जांच की सिफारिश करने पर एवं ईडब्ल्यूएस आरक्षण में भी अन्य वर्गों के समान आयु सीमा व फीस में छूट प्रदान करने की घोषणा के लिए यहां निवास पर अलग-अलग जिलों से आए राजपुरोहित समाज के डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री निवास स्थान पर जाकर आभार व्यक्त किया।

Monday, 22 March 2021

पाली में मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपहरण मामले की CBI जांच की सिफारिश,का जानें क्या है पूरा मामला??

पाली में मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपहरण मामले की CBI जांच की सिफारिश, जानें क्या है पूरा मामला?

राजस्थान सरकार ने पाली जिले के मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपहरण मामले की CBI जांच की सिफारिश कर दी है. शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वीकृति मिलने के बाद राज्य के गृह विभाग ने केंद्र सरकार को सिफारिशी चिट्ठी भेज दी है.

गहलोत सरकार ने पाली अपहरण कांड की जांच CBI से कराने की सिफारिश की है

जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने पाली जिले के मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपहरण मामले (Manohar Rajpurohit Netra kidnapping case) की सीबीआई जांच (CBI investigation) की सिफारिश कर दी है. राज्य सरकार ने अपहरण मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वीकृति मिलने के बाद राज्य के गृह विभाग ने केंद्र सरकार को सिफारिशी चिट्ठी भेज दी है.

पाली जिले के सुमेरपुर निकटवर्ती नेतरा गांव निवासी 16 वर्षीय मनोहर राजपुरोहित 23 नवंबर 2016 को फालना के कोचिंग क्लास गया था. उस के बाद वापस घर नहीं लौटा. अज्ञात लोगों द्वारा मनोहर राजपुरोहित का अपहरण कर लिया. जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट पुलिस थाना फालना में दर्ज हैं. अपहरणकर्ताओं द्वारा कई बार फिरौती के लिए पत्र भी घर भेजे गए. पीड़ित परिवार अपहरणकर्ताओं की ओर से बताए गए स्थान पर 25 लाख रूपए लेकर गए लेकिन वहा पर कोई नहीं मिला.

इस घटना को 4 वर्ष से अधिक समय हो चुका है और मनोहर तीन बहनों का इकलौता भाई है. इस मामले में परिवार और सामाजिक संगठनों ने जिला कलेक्टर से भी सम्पर्क किया, लेकिन उन्हें वहां पर भी निराशा हाथ लगी. सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश स्तर पर ज्ञापन दिए. तब भाजपा सरकार द्वारा सीआईडी जांच दी गई थी। लेकिन उस बात को 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी राजस्थान पुलिस एवं सीआईडी मनोहर राजपुरोहित का पता लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही.

प्रदेशभर से उठी थी सीबीआई जांच मांग

Thursday, 21 January 2021

सम्मान:नागौर की युवा साहित्यकार मीनाक्षी राजपुरोहित का यूथ वर्ल्ड इंडियन आइकॉन अवार्ड के लिए हुआ चयन



नागौर

मीनाक्षी राजपुरोहित के चयन पर बस्सी के सरपंच,व ग्रामीणों ने राजपुरोहित समाज के लोगों ने भी खुशी जाहिर कि गई।

परबतसर क्षेत्र के ग्राम बस्सी की मीनाक्षी राजपुरोहित का यूथ वर्ल्ड इंडियन आइकॉन अवार्ड नई दिल्ली के लिए चयन हुआ है। युवा साहित्यकार मीनाक्षी राजपुरोहित के पिता विष्णु सिंह राजपुरोहित ने बताया कि यूथ वर्ल्ड सोशल मंच सदैव सकारात्मकता के लिए कार्य करता है। जो समय-समय पर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, व लेखन प्रतियोगिता और अवार्ड समारोह का आयोजन करता है।

Saturday, 18 July 2020

पादरु कस्बे सहित क्षेत्र के पंऊ,कांखी, रेलों की ढाणी, कुण्डल में जाकर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया

पूरे विश्व में कोरोना महामारी अपना विकराल रूप धारण कर रही है वहीं भारत में कोरोना कोविड-19 के कुल मामले 10 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं वहीं सिवाना क्षेत्र में कोरोना के मामले ना के बराबर है इस को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य प्रमुख सिवाना खंड अर्जुन बुल्ला ने एक टीम का गठन किया गया और अर्जुन ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़ा जो कि आयुष मंत्रालय के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार बनाया गया है इस औषधि के पीने से व्यक्ति के अंदर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा मिलता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित भी होती है जो कि व्यक्ति के शरीर के लिए अति आवश्यक है और कोरोना वायरस से लड़ने के  लिए भी अति आवश्यक है 
उक्त काढ़े का वितरण पादरू,इटवाया, पाऊं, कांखी, रेलों की ढाणी, कुंडल आदि गांवों में किया गया !

 सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने प्रशंसा की और कहा कि मैं आपकी सेवा व समर्पण का भाव देखकर के अभिभूत हुआ हूं और मानव सेवा ही सच्चा धर्म है नर सेवा ही नारायण सेवा है!

टीम प्रतिनिधि छेल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आगे भी क्षेत्र में घूम कर लोगों को जागृत किया जाएगा एवं समय-समय पर हम हमारी सेवा प्रदान करते रहेंगे और इस अवसर पर हमने लगभग 30 लीटर से ज्यादा काढ़े का वितरण किया गया है 

 इस मौके पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, कुंडल पूर्व सरपंच नरोत्तमदास, अर्जुन भाई, छेल सिंह राजपुरोहित, प्रिंस राजपुरोहित, रमेश राजपुरोहित राजेंद्र सिंह जी एवं गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे!